Rajasthan Pravasi Foundation Logo

प्रवासी संबल योजना

(RAJASTHAN PRAVASI SAMBAL YOJANA)

उद्देश्य: हादसे और संकट की घड़ी में किसी अनहोनी पर प्रवासी राजस्थानियों को सहायता देना, उनके परिवार को आर्थिक एवं व्यवस्थागत सहायता प्रदान करना।

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता: किसी प्रवासी सदस्य की असामयिक मृत्यु पर परिवार को राहत एवं पुनर्वास सेवा के माध्यम से आर्थिक एवं व्यवस्थागत सहायता प्रदान की जाएगी। ऐसे संकट में परिवार को प्रशासनिक या कानूनी सहयोग न हो तो उसमें भी मदद दी जाएगी।

पात्रता (ELIGIBILITY):

अपात्रता (EXCLUSION):

आवश्यक दस्तावेज़ (DOCUMENTS REQUIRED):

योजना का लाभ कैसे लें:

विशेष टिप्पणी: यह योजना "राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन" द्वारा संचालित एक मानवीय पहल है, जो देश और विदेशों में बसे राजस्थानियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखने का प्रयास करती है।
×